स्नेही स्वजन,
जय आईसीएआई!
 
 
सर्वप्रथम आप सभी को मेरा सादर वंदन।
आइये हम सब संगठित हों ताकि हम हमारे प्रोफेशन, इंस्टिट्यूट एवं सदस्यों के भविष्य के लिए और बेहतर कर सकें, इन्हें नई ऊँचाइयों की और ले जा सकें एवं हमारे प्रिय राष्ट्र भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने में हमारा सर्वोत्तम योगदान दे सकें।
 
 
साथियों, हमारे पितामहों ने हमारे प्रोफेशन को अपने सर्वांगीण प्रयासों से नित नईं ऊँचाइयाँ प्रदान की है। मैं अपने उन सभी वरिष्ट मार्गदर्शको के श्री चरणों में नमन करते हुए , उनका हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने हमारे देश के लिए सीए प्रोफेशन की आवश्यकता समझते हुए ना केवल इसका प्रारंभ किया परंतु राष्ट्र की संपत्ति पर निगाह रखने हेतु मानकों का निर्माण किया एवं प्रोफेशनल ethics एवम् code of conduct भी बनायें।
 
 
युवा साथियों, आप सभी हमारी ताक़त एवं हमारे Profession का भविष्य है। मैं हमारे सारे Stake होल्डर्स को विश्वास दिलाता हूँ कि हम सभी युवा सीए साथी, हमारे प्रोफेशन को और नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित हैं ।
 
 
हमारे प्रोफेशन में हमारी बहिनों / बेटियों की भागीदारी बढ़ती जा रही हैं । ये एक शुभ संकेत है जो आने वाले समय में हमारे प्रोफेशन को ना केवल गौरवान्वित करेगा बल्कि हमारे देश को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने में मददगार होगा।
 
 
साथियों, आगामी 6 एवं 7 दिसंबर, 2024 में आपको एक बार फिर से हमारी मातृ संस्था की केंद्रीय परिषद के सदस्यों को चुनने का अवसर प्राप्त होगा । इन चुनावों में, मैं भी केंद्रीय परिषद सदस्य के लिए ( मध्य क्षेत्र ) एक प्रत्याशी हूँ ।
 
 
मैं अपना परिचय वृत्त, पूर्व सदस्य केंद्रीय परिषद, भारतीय सीए संस्थान (2019-2022) एवं पूर्व अध्यक्ष राजस्थान कर सलाहकार संघ ( 2013-2023 ) के रूप में मेरे द्वारा की गई सेवा सहभागिता की जानकारी आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहा हूँ ।
 
 
इन सेवाओं के अतिरिक्त मुझे 150 से अधिक सेमिनार आदि में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर, मोटिवेशनल विषय, जीएमसीएस, Current Affairs आदि विषयों पर अपने विचार रखने का अवसर मिला है तथा मेरे लेख भी पत्र / पत्रिकाओं / Social Media पर छपते रहें है ।
 
 
इस पृष्ठ भूमि में आपसे मेरे पक्ष में आपके प्रथम वरीयता मत (First Preference Vote ) एवं समर्थन के लिए विनम्र निवेदन करता हूँ एवं विश्वास दिलाता हूँ कि मेरी प्राथमिकता सदैव व्यक्ति नहीं संस्थान की ( Institution over Individual ) रहेगी
 
#
 
 
#
I Support CA GUPTA SATISH KUMAR
यदि आप खुले तौर पर/सक्रिय (openly/actively ) रूप से मेरा समर्थन (Support) करने में सहज महसूस करते हैं, तो कृपया मुझे बताएं ताकि मैं आपको अपने चुनाव कोर ग्रुप में शामिल कर सकूं।
 
 
 
View Progress Report

 
 
I respectfully request that you approve my candidature with a First / Best Preference vote, as well as suggest it to your friends and colleagues.
 
 
Yes, I'm Shared
 
 
मुझे आपके अमूल्य सुझाओं की भी आवश्यकता है ताकि हम सब मिलकर हमारे profession के लिए एवं हम सबके लिए बेहतर कर सकें। 

आपका बहुत बहुत आभार ।
 
 
धन्यवाद।

आपका स्नेही,
आपका सेंट्रल कॉउन्सिल प्रत्याशी
 
 
#
    सी ए. गुप्ता सतीश कुमार
      B.Com., LL.B, LL.M